नि:संतानता की समस्या को झेल रही निशा शादी के आठ वर्ष के बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं कर सकी। उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन हर माह आते पीरियड्स उसे उदास कर जाते। परिवार के लोग बार-बार पूछते कि निशा कोई गुड न्यूज। इस पर निशा निराश मन से ना करती और स्वयं से सवाल करती कि आखिर मैं गर्भधारण क्यों नहीं कर पा रही हूं। इस पर उसने प्रसूतिरोग विशेषज्ञ से सम्पर्क किया तो पता चला कि 36 साल की निशा के सभी टेस्ट रिजल्ट तो नॉर्मल थे लेकिन उनके 34 साल के पति का स्पर्म काउंट बेहद कम था। यह कहानी निशा जैसी उन सभी महिलाओं की है, जो कहीं न कहीं नि:संतानता का दर्द झेल रही हैं। जांच में कभी कमी उनकी सामने आती है तो कभी उनके पति में। आंकड़ों के मुताबिक भारत में 10 से 15 प्रतिशत यानी करीब 2 करोड़ 30 लाख शादीशुदा जोड़े इन्फर्टिलिटी यानी बांझपन का शिकार हैं। आखिर क्यों बढ़ रहा है नि:संतानता का ग्राफ….
-शादीशुदा दम्पतियों की फर्टिलिटी रेट्स तेजी से घट रहे हैं। अनर्स्ट एण्ड यंग की 2015 की स्टडी के मुताबिक, भारत में 10 से 15 प्रतिशत यानी करीब 2 करोड़ 30 लाख शादीशुदा जोड़े इन्फर्टिलिटी यानी नि:संतानता के शिकार हैं। बच्चा पैदा न होने के मामले में समाज हमेशा ही महिला को दोष देता है लेकिन हकीकत यह है कि इन्फर्टिलिटी के 40 प्रतिशत मामलों में समस्या पुरुषों में होती है, 40 प्रतिशत मामलों में महिलाओं में दिक्कत होती है जबकि बाकी बचे 20 प्रतिशत मामलों में दोनों में ही कोई दिक्कत होती है या फिर कोई दूसरा कारण भी हो सकता है।
-भारतीय महिलाओं में इन्फर्टिलिटी का मुख्य कारण पीसीओएस, फैलोपियन ट्यूब में बाधा, ओवेरियन रिजर्व में कमी और एंडोमीट्रिआॅसिस है जबकि पुरुषों में बांझपन का मुख्य कारण स्पर्म काउंट में कमी, स्पर्म की गतिशीलता में कमी और प्रीमच्योर इजैक्युलेशन की दिक्कत है। इन्फर्टिलिटी के पीछे लाइफस्टाइल के साथ ही वातावरण का भी अहम रोल है। खाने में मौजूद कीटनाशक, एडिटिव्स, हवा और पानी के प्रदूषण से पुरुषों के स्पर्म की क्वॉलिटी और संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा कुपोषण, मोटापा, स्ट्रेस, शराब-सिगरेट की लत भी महिलाओं और पुरुषों दोनों की फर्टिलिटी को प्रभावित करता है। साथ ही काम से जुड़ा स्ट्रेस औरपति-पत्नी की अलग-अलग शिफ्ट भी उनके पर्सनल लाइफ पर असर डाल रही है। महिलाओं में कॉस्मेटिक्स का ज्यादा इस्तेमाल भी उन्हें बांझपन की ओर धकेल रहा है।
– संतान प्राप्ति के लिए दम्पती तनाव न पालें। नियमित वाकिंग करें, योग और ध्यान करें। दम्पती ऐल्कॉहॉल और सिगरेट स्मोकिंग पूरी तरह से छोड़ दें। सेक्स करने से पहले गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करें ताकि एसटीडी से बच सकें क्योंकि भारत में यौन संक्रमित फैलने वाली बीमारियां जैसे ग्नोरिया और क्लामिडिया भी इन्फर्टिलिटी की बड़ी वजह है। साथ ही अधिक उम्र में शादी करना और बच्चे पैदा करने के लिए भी लंबा इंतजार करने की वजह से भी इन्फर्टिलिटी में तेजी से इजाफा हो रहा है।
– गर्भधारण में समस्या का सामना कर रहे 80 प्रतिशत कपल्स को आईवीएफ की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसकी जगह लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे सुधार कर, दवाइयां खाकर और इंट्रायूटेराइन इन्सेमिनेशन IUI (महिला के बच्चेदानी में पुरुषों के स्पर्म को सीधे डाल दिया जाता है) के जरिए गर्भधारण हो जाता है। वैसे मामले जिसमें फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज होता है या फिर पुरुष का स्पर्म काउंट बहुत ज्यादा कम होता है जैसी परिस्थितियों में ही आईवीएफ जैसे अत्याधुनिक ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।
2023
Female Infertility Male Infertility
While it depends on the correct circumstances and the stage of the woman's men...
2023
Estrogen is a very important hormone in a female’s body. It is especially ne...
2022
Female Infertility Infertility Tips
As we all know infertility rate is constantly rising in our society day by day...
2022
Female Infertility Infertility Tips
Pregnant women and those in close-contact with them must take necessary precau...
2022
Female Infertility Infertility Tips
What do we know today about the benefits and risks of vaccination in pregnant ...
2022
Female Infertility Infertility Tips
Infertility is inability to conceive after one year or more with regular unprote...
2022
Infertility Tips Female Infertility
Incidence of infertility in India is 10 to 15%, in other words 27.5 million co...
2022
Infertility Tips Female Infertility
Epilogue – low ovarian reserve Whenever we come across women with low ova...
2022
Female Infertility Infertility Tips
Infertility is a common problem affecting 17-20 percent of couples. It can be ...
2022
Female Infertility Infertility Tips
Do you want a baby? Don’t be impatient: conceiving a child can take time....
Get quick understanding of your fertility cycle and accordingly make a schedule to track it