संतान की चाह रखने वाले दम्पति जो सामान्य रूप से गर्भधारण करने में कठिनाई का सामना करते हैं वह अंततः आईवीएफ (IVF) उपचार का चयन करते हैं। यह एक प्रकार की सहायक प्रजनन तकनीक है जिसकी सहायता से अब तक विश्व भर में 8 मिलियन से अधिक शिशु जन्म ले चुके हैं।
हालाँकि, आईवीएफ के उपचार में जटिल प्रक्रियाओं तथा आधुनिक उपकरणों के सम्मिलित होने के कारण, यह आमतौर पर आम आदमी के बजट से बाहर चला जाता है और यही सबसे बड़ा कारण है की अनेकों जोड़े चाह के भी इस विकल्प को नहीं चुन पाते।
परन्तु एक अच्छी खबर यह है की संतान की चाह रखने वाले दम्पति अब 10 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। अर्थात अब आप कुछ ही रकम में उपचार शुरू करा सकते हैं तथा ऋण के माध्यम से पूर्ण उपचार प्राप्त कर सकते हैं। माता पिता बनने का सुख अनमोल होता है और अब आईवीएफ के लिए loan की सुविधा के साथ आप भी वह सुख प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप आईवीएफ के लिए ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं:
• आवेदक की आयु 18-65 वर्ष होनी चाहिए
• आवेदक भारत का मूल निवासी हो
• आय का एक नियमित स्रोत हो
• न्यूनतम मासिक वेतन कम से कम 15000 हो
आईवीएफ के लिए ऋण प्राप्त करने हेतु निचे दिए गए दस्तावेजों का आपके पास होना अनिवार्य है:
• पहचान पत्र: पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट (कोइ एक)
• निवास प्रमाण पत्र: यूटिलिटी बिल, रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट, सेल्स डीड
•आय के प्रमाण को दर्शाते हुए पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट अथवा सैलेरी स्लीप पिछले तीन महिनों की
• व्यवसाय प्रमाण: दुकान और पंजीकरण प्रमाणपत्र, जीएसटी पंजीकरण, ऑफीस एड्रेस का प्रूफ, संपत्ति दस्तावेज, बिजली बिल, रखरखाव बिल
• डेट ऑफ बर्थ प्रूफ
• अस्थायी निवास होने की स्थिति में लिज या रेंट एग्रीमेंट, बिजली का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
•मालिकाना हक का प्रमाण (यदि कोई हो)
राशि का उपयोग: आईवीएफ उपचार के लिए प्राप्त धन राशि का प्रयोग उपचार से संबंधित किसी भी खर्च के लिए किया जा सकता है जिसमें डॉक्टर से परामर्श शुल्क से लेकर दवाइयाँ तक शामिल है।
लचीला पुनर्भुगतान: इंदिरा आईवीएफ में आईवीएफ उपचार अब ₹ 4167/- की आसान मासिक किश्त पर उपलब्ध है तथा व्यक्ति पुनर्भुगतान के लिए 6 से 24 माह की अवधि का चयन कर सकता है।
सस्ती ब्याज दरें: आईवीएफ उपचार के लिए ऋण बहुत ही सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध है जो की एक व्यक्तिगत लोन की तुलना में बहुत ही कम है।
न्यूनतम प्रलेखन: आईवीएफ उपचार के लिए ऋण का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसमें न्यूनतम प्रलेखन सम्मिलित है।
तुरंत स्वीकृति तथा संवितरण: अन्य लोन की तुलना में आईवीएफ के लिए Loan को तत्काल स्वीकृति मिलती है तथा 24-48 घंटों के भीतर राशि प्रदान कर दी जाती है।
क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी: समय पर पुनर्भुगतान से आपके क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी होती है जिससे आपको भविष्य में अधिक ऋण सुरक्षित करने में सहायता मिलती है।
आईवीएफ के लिए ऋण से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए आज ही संपर्क करें।
2023
Guide to infertility treatments IVF
प्रेगनेंसी की खबर महिला को का�...
2023
IVF Guide to infertility treatments
पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट ट्�...
2023
Estrogen is a very important hormone in a female’s body. It is especially ne...
2023
The happy news of pregnancy arrives after the successful completion of the fer...
2022
Guide to infertility treatments IVF
पिछले कुछ वर्षों में थायराइड �...
2022
पुरूष निःसंतानता शब्द कुछ सा�...
निःसंतानता एक ऐसी समस्या बनत�...
2022
समय के साथ हमारी प्राथमिकताओ�...
Get quick understanding of your fertility cycle and accordingly make a schedule to track it