इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल कब खानी चाहिए, यह कैसे काम करती है और क्या इसे खाली पेट लेना सुरक्षित है? एक अनचाही प्रेगनेंसी (Unwanted Pregnancy) की खबर किसी भी कपल या महिला की टेंशन बढ़ा सकती है। ऐसे में जुबान पर सबसे पहला नाम आता है 'इमरजेंसी पिल' (आपातकालीन गोली)। लेकिन मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से पहले एक बहुत बड़ी गलतफहमी दूर करना जरूरी है। इस आर्टिकल में हम बिल्कुल आसान भाषा में समझेंगे कि आखिर ये गोलियाँ काम कैसे करती हैं, इन्हें कब लेना चाहिए और अगर लेने के बाद कुछ अजीब लगे, तो क्या करना चाहिए।
जैसा की नाम से ही पता चलता है, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल आम गर्भनिरोधक (जैसे 21 दिन वाली गोलियां) जैसी नहीं होती जिसे रोज या हर बार सेक्स के बाद खाया जा सके। याद रखें, इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ 'इमरजेंसी' यानी मुसीबत के समय ही करना चाहिए।
इस गोली में लेवोनोर्जेस्ट्रल (Levonorgestrel) नाम का हार्मोन होता है, जो आपके शरीर के नेचुरल सिस्टम को थोड़ा 'कंफ्यूज' करके प्रेगनेंसी को रोकता है। मॉर्निंग आफ्टर पिल’ के नाम से भी जानी जाने वाली यह दवा, मुख्य रूप से तीन काम करती है:
इस दवा का पूरा खेल 'टाइमिंग' का है। अनप्रोटेक्टेड सेक्स के जितनी देर बाद आप इस गोली को खायेंगी इसका असर उतना ही कम होगा। नीचे दी गयी टाइमलाइन बताती है कि, कितने घंटे बाद अनवांटेड प्रेगनेंसी वाली पिल खाने से कितना असर होगा।
ध्यान रहे कि 72 घंटे बीतने के बाद यह गोली खाना लगभग बेअसर है। डॉक्टरों के अनुसार अनप्रोटेक्टेड सेक्स के तीन दिन के बाद मॉर्निंग आफ्टर पिल खाने से कोई फ़ायदा नहीं होता। अगर आप तीन दिन तक यह पिल खाना भूल गयी हैं, तो फिर अपने डॉक्टर से संपर्क करना ही बेहतर है।
अगर अनवांटेड प्रेगनेंसी को रोकने वाली पिल खाने के 3 घंटे के अंदर आपको वॉमिट हो जाती है, तो इसका मतलब है कि दवा शरीर में पचने से पहले ही बाहर निकल गई और प्रेगनेंट होने की संभावना अभी टली नहीं है। इसलिए बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लें।
इमरजेंसी पिल खाने के बाद महिलाओं को अक्सर चिंता होती है कि "अब पीरियड कब आएगा?" घबराएं नहीं, यह बदलाव सामान्य हैं:
सावधान: अगर आपके पीरियड्स की पुरानी डेट से 7 दिन ऊपर हो गए हैं और पीरियड्स नहीं हुए हैं, तो तुरंत प्रेगनेंसी टेस्ट करें। जैसा कि पहले बताया गया है कि अनवांटेड 72 या अन्य इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स 100% कारगर नहीं होती। कई मामलों में हो सकता है दवा ने काम न किया हो।
हर दवा की तरह इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल के कुछ फायदे और कुछ साइड इफेक्ट्स होते हैं। मॉर्निंग आफ्टर पिल के फायदे और साइड इफेक्ट्स नीचे दिए गए हैं।
मॉर्निंग आफ्टर पिल नियमित गर्भनिरोधक नहीं है और इसे बार-बार इस्तेमाल करना ठीक नहीं माना जाता; अगर इसकी ज़रूरत बार-बार पड़ रही है, तो किसी स्थायी और सुरक्षित कॉन्ट्रासेप्शन विकल्प पर डॉक्टर से बात करना ज़र
कुछ मेडिकल स्थितियों में यह दवा लेना खतरनाक हो सकता है। अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें:
सच्चाई (Fact): घबराएं नहीं। इमरजेंसी पिल का असर सिर्फ उसी एक महीने (Cycle) के लिए होता है। यह आपकी भविष्य की 'फर्टिलिटी' को खराब नहीं करती। इसे आदत (Habit) न बनाएं। इसका बार-बार इस्तेमाल आपके हार्मोन को बुरी तरह बिगाड़ सकता है, जिससे पीरियड साइकिल भी डिस्टर्ब हो सकती है।
इमरजेंसी पिल को सिर्फ एक 'बैकअप प्लान' मानें, कंडोम का ऑप्शन नहीं। 72 घंटों के भीतर इसका इस्तेमाल आपको अनचाही प्रेगनेंसी के तनाव से बचा सकता है। अगर दवा लेने के बाद असहनीय दर्द या हैवी ब्लीडिंग हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। आखिर में, सही जानकारी और समय पर लिया गया फैसला ही आपकी सेहत का असली रक्षक है।
जरूरी नहीं है कि गोली खाते ही आपको ब्लीडिंग शुरू हो जाए। कुछ महिलाओं को दवा लेने के कुछ दिन बाद हल्का-फुल्का खून आ सकता है, तो कुछ को सीधे उनके अगले पीरियड के टाइम पर ही ब्लीडिंग होती है।
एक ही महीने में दो बार यह गोली खाना स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचा सकता है। याद रखें, यह सिर्फ इमरजेंसी के लिए है, इसकी हैबिट न बनाएं।
कुछ सादा और हल्का खाना खाएं। ज्यादा तेल-मसाले या भारी खाने से बचें, वरना उल्टी हो सकती है। और हां, पानी खूब पिएं ताकि पर्याप्त हाइड्रेशन रहे और शरीर में कोई कमजोरी न आए।
नहीं, इसका काम सिर्फ अनचाही प्रेगनेंसी को रोकना है, इसलिए एड्स या सिफलिस जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा के लिए कंडोम का इस्तेमाल ही सबसे सुरक्षित और सही तरीका है।
अगर असुरक्षित संबंध के बाद 72 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, और अभी तक गोली नहीं खायो है तो गायनेकोलॉजिस्ट से मिलें।